शिक्षित व संस्कारवान बर-वधू को दी प्राथमिकता
शिवपुरी - हम संकल्प लेते हैं कि ना तो दहेज लेंगे और ना ही देंगे दहेज प्रथा बहुत बड़ा अभिशाप है हम सबको इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए आगे आना होगा यह संकल्प संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों एवं उपस्थित समाज बंधुओ ने शिवपुरी एवं गुना का संयुक्त रूप से गायत्री मंदिर गुना में रविवार को आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन के दौरान लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं जिला प्रभारी महावीर मुदगल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अवसर पर युवक- युवती परिचय के साथ-साथ परिचय स्मारिका का भी विमोचन किया गया जिसमें कुल दर्ज 452 प्रविष्टियों में से 261 युवतियों ने एवं 191 युवकों ने अपना पंजीयन कराया खास बात यह रही कि इस बार युवतियों ने युवकों की तुलना में अधिक पंजीयन में रुचि दिखाई।परिचय के दौरान अधिकतर युवक युवतियो ने शिक्षित व संस्कारवान बर-वधू को प्राथमिकता दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित बृजेश व्यास श्रीमती दीपाली तिवारी एवं रवि व्यास एवं प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी राधेश्याम शर्मा मंचासीन थे प्रदेश अध्यक्ष पंडित बृजेश व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब की प्राथमिकता समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा व फिजूल खर्ची आदि पर अंकुश लगाकर समाज व राष्ट्र उत्थान होना चाहिए कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।