शिवपुरी चिकित्‍सक रत्‍नेश जैन के पुत्र पर शराब की बोतल से हमला युवक घायल - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले के डॉक्टर रत्नेश जैन के पुत्र दिव्यम जैन पर दो युवकों ने किया हमला बोतल सिर पर मारी गंभीर चोट लगी मामला बीते 01 नवंबर रात्रि करीब 09 बजे का बताया जा रहा है जब डाक्टर रत्नेश जैन का पुत्र दिव्यम जैन अपनी कार से फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणगंगा की और जा रहा था तभी टूरिस्ट व्लैज होटल की तरफ से आ रही scorpio car चालकों ने छत्री के पास मोड पर दिव्यम जैन की कार में टक्कर मारदी और दिव्यम के साथ मारपीट शुरू कर दी वहीं दिव्यम जैन ने बताया की टक्कर मारने वाले युवको के हाथ में बियर की वोतल थी जो उसके सिर में मारदी जिससे दिव्यम जैन घायल हो गया और मौके से भागकर अपनी जान बचाई और बामुश्किल परिजनों को फोन लगाकर पूरा मामला बताया वहीं इस मामले पर पुलिस ने दोनों युवको पर मामला दर्ज किया है और कार भी थाने में रखवा दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म