ग्वालियर - मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एसपी ऑफिस से महज कुछ दूरी पर स्थित SBI बैंक से रुपये लेकर निकले PHE ठेकेदार से बाइक सवार दो लुटेरों ने पांच लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि जिस वक्त लूट की वारदात हुई, उस वक्त प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री बैंक के पास स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी में बैठक ले रहे थे।
ग्वालियर शहर में अपराधों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाश एक के बाद एक वारदातें कर पुलिस को चैलेंज दे रहे हैं? आज फिर सोमवार को बदमाशों ने PHE ठेकेदार से पांच लाख रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दे डाला। दिनदहाड़े लूट वारदात ठेकेदार विनय आनंद के साथ उस वक़्त हुई, जब विनय SP ऑफिस के पीछे सिटी सेंटर स्थित SBI बैंक से रुपये लेकर निकले थे। तभी पल्सर सवार दो लुटेरे उनके पास आकर रुके और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। विनय के साथ-साथ भागते लूटेरों को यूनिवर्सिटी चौराहे पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने भी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भी नाकाम रहे।