student ने अपने खर्चे के लिये की मजदूरी, पैसे मांगने पर हुआ विवाद पांच लोगो ने मिलकर की मारपीट - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बमरा के राहुल जाटव उम्र करीब 17 साल के छात्र द्वारा फ्री टाईम यानि छुटियों में खर्चे के लिए मजदूरी की मजदूरी के पैसे मांगने पर हुआ विवाद पांच लोगों ने मिलकर की मारपीट जिसके बाद छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बता दे कि उसके सिर में सात टांके आए हैं साथ ही हाथ पैरों में भी गंभीर चोटें आई हैं।

फ्री टाईम में की मजदूरी पैसे मांगे तो हुआ विवाद -

शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बमरा के रहने वाले दिलीप जाटव उम्र करीब 17 साल के मामा ब्रजमोहन ने जानकारी देेेते हुये बताया कि उसका भांजा दिलीप शिवपुरी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता हैं उसने छुट्टी के समय खर्चे के पैसों के लिए गांव में मजदूरी की थी। आज शुक्रवार को दिलीप अपने हॉस्टल जाने वाला था इससे पहले वह गुरुवार की रात 8 बजे अपनी के पैसे मांगने गया हुआ था। पैसे मांगने पर उसके साथ हाकम, विष्णु, बादामी, दौलत राम, अरुण जाटव ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे गुरुवार की रात ही जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। इसकी शिकायत आज पुलिस में दर्ज कराई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म