शिवपुरी - नववर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को मध्यप्रदेश पर्यटन शिवपुरी में पर्यटकों के मनोरंजन हेतु न्यू ईयर प्रोगाम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शामिल गाला डिनर, डी.जे. म्यूजिक, बोन फायर, कांकटेल ड्रिंक, एवं लकी ड्रा आदि रहेगा प्रोग्राम रात्रि 08 बजे से प्रारंभ होगा।
टूरिस्ट विलेज के प्रबंधक ने बताया कि आयोजन के संबंध में जानकारी एवं एंट्री कूपन टूरिस्ट विलेज शिवपुरी से प्राप्त करें आयोजन में शामिल होने वाले सभी पर्यटकों एवं शहरवासियों का मध्यप्रदेश पर्यटन टूरिस्ट विलेज शिवपुरी में बुकिंग हेतु मोबाईल नम्बर- 9977073318, 07492223760, 8319760131, 8085121232 पर संपर्क कर सकते है।
Tags
Shivpuri