सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशा स्मैक, चरस, गांजा व शराब माफिया को जड़ से उखाड फेंकने के लिये मुहीम चलायी जाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है जिसमें दिनांक 18.12.24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो सफेद टीशर्ट व काला पेन्ट पहने है स्टेडियम के पास जवाहर कालौनी शिवपुरी में संदिग्ध अवस्था में मादक पदार्थ स्मैक बिक्रय करने की फिराक में खड़ा है जिस पर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी रोहित चौहान पुत्र स्व. बीरेन्द्र सिंह चौहान उम्र 20 साल नि. काली माता मंदिर के पास शिवपुरी के कब्जे से अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ 35.00 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 07 लाख रुपये को जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपी पर पूर्व में भी अवैध स्मैक व शराब रखने तथा मारपीट संबंधी अपराध पंजीबद्ध हैं।
सराहनीय भूमिका - निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, उनि सपना रावत, सउनि केदार सिह, प्रआर. 548 दीपचन्द्र, प्रआर. 281 आदेश धाकड, प्रआर 201 सुनील भार्गव, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, आर. 259 शरद यादव, आर.511 बदन सिंह आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर 811 वासुदेव, आर 17 मिथुन कुशवाहा, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. 129 राघवेन्द्र सिंह, आर. 683 मनोज सिह, आर 246 मनोज गौड थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।