रॉकेट की रफ्तार से चलेगी ट्रेन, जयपुर से दिल्ली पहुंचने में लेगेंगे मात्र 50 मिनट - Shivpuri



आईआईटी मद्रास और भारतीय रेलवे ने मिलकर देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक बनाया है इस ट्रैक पर ट्रेनें बहुत तेज गति से चलेंगी पहले ही 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से परीक्षण हो चुका है अब 600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से परीक्षण की तैयारी है यह तकनीक भविष्य में देश में रेल यात्रा को बदल सकती है इससे जयपुर से दिल्ली की यात्रा सिर्फ 50 मिनट में पूरी हो जाएगी।


रेल मंत्री ने शेयर किया है वीडियो

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रैक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया यह ट्रैक आईआईटी मद्रास के थाईयूर स्थित डिस्कवरी कैंपस में 410 मीटर लंबा बनाया गया है रेल मंत्री ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाली टीमों की सराहना की उन्होंने आशा जताई कि देश जल्द ही इस तकनीक का लाभ उठाएगा यह ट्रैक आईआईटी मद्रास के छात्रों के स्टार्टअप 'टुट्र हाइपरलूप' ने बनाया है।

पहली हाइपरलूप ट्रेन मुंबई और पुणे के बीच चलेगी

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की पहली हाइपरलूप ट्रेन मुंबई और पुणे के बीच चलेगी इससे 150 किमी का सफर सिर्फ 25 मिनट में पूरा होगा सोचिए, मुंबई-पुणे जैसा लंबा सफर सिर्फ 25 मिनट में यह किसी जादू से कम नहीं होगा यह हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तेज, सस्ता, भरोसेमंद और टिकाऊ परिवहन के लिए हाइपरलूप तकनीक विकसित करने के लिए बनाया गया है।

ट्रेन दो स्टेशनों के बीच नहीं रुकती

यह तकनीक भारत में तेज गति परिवहन के क्षेत्र में क्रांति ला सकती है इसकी खास बात यह है कि ट्रेन दो स्टेशनों के बीच कहीं नहीं रुकती, सीधे अपने गंतव्य तक पहुंचती है जैसे हवाई जहाज बिना रुके उड़ान भरता है, वैसे ही हाइपरलूप ट्रेन भी बिना रुके अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगी।

क्या है हाइपरलूक

हाइपरलूप एक हाई-स्पीड ट्रेन है जो एक ट्यूब के अंदर वैक्यूम में चलती है इससे प्रदूषण नहीं होता यह बिलकुल नई और अनोखी तकनीक है टेस्ला के मालिक एलन मस्क अमेरिका में इसका प्रस्ताव रख चुके हैं हाइपरलूप ट्रेन की अधिकतम गति 1000 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है अभी इस तकनीक के खर्च का भी अध्ययन किया जा रहा है। यह देखना होगा कि यह आम लोगों के लिए कितनी किफायती होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म