मंगलवार को लोड सैटिंग के चलते कोलारस नगर की आधी सप्लाई 8 घण्टे रहेगी बंद - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर में मंगलवार को प्रतिदिन की तरह सुबह के समय लोड सैटिंग - मैंटीनेंस के नाम पर 04 घण्टे की जगह मंगलवार को कोलारस नगर में आधे नगर की सप्लाई 08 घण्टे बंद रहेगी इस संबंध में विधुत मंडल कोलारस के जेई पवन कुशवाह ने हमारे संवाददाता से चर्चा के दौरान बताया कि बीते कुछ दिनों से कोलारस नगर में लाईट रिपेरिंग का कार्य चल रहा है जिसके चलते सुबह के समय कटौती की जा रही थी इसी क्रम में मंगलवार को सुबह करीब 07ः30 बजे से शाम 3ः30 बजे तक कोलारस नगर के कुछ क्षेत्रों में 08 घण्टे की विधुत कटौती की जायेगी जिन क्षेत्रों में विधुत कटौती होगी उनमें सदर बाजार, एप्रोच रोड़ से लेकर गायत्री मंदिर क्षेत्र की विधुत सप्लाई यानि की कोलारस नगर के आधा भाग में मंगलवार को विधुत कटौती होगी विधुत मंडल कटौती के समय एवं दिन में भी विशेष कारणों के चलते बदलाव भी कर सकता है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म