बिस्मिल, अशफाक, रोशनसिंह के बलिदान दिवस पर किया अमर शहीदों को याद
देवेन्द्र शर्मा बदरवास - अमर बलिदानी,महान क्रांतिकारी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह का भारतमाता के लिए अतुलनीय त्याग, संघर्ष, समर्पण और बलिदान की गाथाएं आज भी भारत में गाई जाती हैं ये तीनों स्वतंत्रता की क्रांति की वो चिंगारी थे जिन्होंने अपने बलिदान से इसे ज्वाला में बदल दिया था यह बात पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर शासकीय कन्या उमावि बदरवास में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने कही।
कार्यक्रम की शुरुआत महान क्रांतिकारी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण से हुई सरस्वती वंदना शिक्षिका बसंती मिंज ने तथा देशभक्ति गीत शशि गुप्ता ने प्रस्तुत किया तीनों महान क्रांतिकारियों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए गोविन्द अवस्थी ने कहा कि ये तीनों अमर बलिदानी भारतमाता के महान सपूत और अजेय योद्धा थे जिनका अविस्मरणीय योगदान और बलिदान आज भी देशवासियों को मातृभूमि के प्रति समर्पित होकर काम करने की प्रेरणा देता है ज्वाला रूपी ऐसे क्रांतिकारियों का नाम सुनते ही आज भी हर किसी के मन में देशभक्ति की भावनाएं हिलोरें लेने लगती हैं पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह ने तत्कालीन विपरीत परिस्थितियों में भी काकोरी घटना से आजादी की ऐसी क्रांति में स्वयं का समर्पण कर दिया जिसने अंग्रेजी सल्तनत को हिला दिया था उनकी वीरगाथाएं आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं कार्यक्रम में बोलते हुए शिक्षक कपिल परिहार ने कहा कि आज ही के दिन इन अमर क्रांतिकारियों ने कम उम्र में ही भारत की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर चढ़कर अपने प्राण न्योछावर कर दिए इनके बुलंद हौसलों के आगे फिरंगी सेनाएं खौफ खाती थीं मां भारती के लिए इन्होंने अपना सर्वस्व समर्पण कर दिया प्रभारी प्राचार्य चंद्रवीरसिंह सेंगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को इन महान क्रांतिकारियों से सीख और प्रेरणा लेनी चाहिए और सदैव इनका आदर हम सभी करें इनके त्याग बलिदान को प्रत्येक भारतीय को याद रखना होगा कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा ने और आभार प्रदर्शन चंद्रभान श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर शिक्षक दिनेश शर्मा, ममता श्रीवास्तव, चंपालाल कुशवाह, ममता यादव, उदयसिंह रावत, मिथलेश मीणा, विनीता कुशवाह, सोनिया भदकारिया, महेंद्र कुशवाह,नावेद अली, शालिनी श्रीवास्तव, हरवीर यादव, दलवीरसिंह, निर्मला शर्मा, हितेंद्र कुशवाह, बलराम परिहार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।