कोलारस के गुढा पंचायत में आयोजित शिविर के माध्‍यम से प्रकरण का निराकरण कर आवेदक को सौपी खसरा की नकल - Kolaras

 



कोलारस - जिले में अभी ग्राम - ग्राम जाकर सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित किए जा रहे शिविर में कई लोगों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करता दिखाई दे रहा है प्रशासन इसी क्रम में गतदिवस को कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुढ़ा में पटवारी हल्का नंबर 137 में सुशासन सप्‍ताह के अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया जब दो ऐसे प्रकरण आए जिनका निराकरण शिविर के माध्यम से तत्‍काल ही किया गया इससे दो परिवारों में खुशी की लहर आई और उन्होंने न केवल प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव बल्कि जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया।

गुढा पंचायत में आयोजित हुआ शिविर, लोगो से चहरे पर आई मुस्‍कान

कोलारस तहसील क्षेत्र की ग्राम पंंचायत गुढ़ा के सिद्धार्थ पुत्र भवूति आदिवासी और सिया पत्नी डुंडा आदिवासी का लगभग 20 वर्षों से इन आवेदकों का नाम खसरे में नहीं आ रहा था इन्होंने पट्टा अमल करने के लिए आवेदन दिया था इनका प्रकरण का निराकरण करते हुए आवेदक सिद्धार्थ आदिवासी सर्वे नंबर 310 रकवा 0.50 हेक्टेयर भूमि और सिया आदिवासी सर्वे नंबर 337 रकवा एक हेक्टेयर भूमि पर अमल करके मौके पर कब्जा दिलवाया गया गत दिवस कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्‍तव एवं तहसीलदार सचिन भार्गव द्वारा आवेदक को खसरे की नकल प्रदाय की गई ग्राम पंचायत के लोगो ने शासन प्रशासन को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म