कोलारस पूरनखेड़ी हाईवे पर कंटैनर की टक्कर से हरिजन महिला एवं रघुवंशी की मौके पर मौत - Kolaras



कोलारस - कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पूरनखेड़ी हाईवे पर शिवपुरी से म्याना की ओर जा रहे पल्सर बाइक सबार में विपरीत दिशा से आ रहे कंटैनर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक एवं उस पर सबार महिला की बुधवार की शाम घटना स्थल पर ही दुःखद मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हरगोविन्द जाटव निवासी ग्राम झाडेल ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुये बताया कि बुधवार को मेरी पत्नि सविता जाटव उम्र करीब 38 वर्ष जोकि कोलारस में समुह का भुगतान लेने आई हुई थी उसके बाद मेरी पत्नि शिवपुरी अपनी पुत्री से मिलने शिवपुरी चिकित्सालय गई चिकित्सालय से लौटते समय गुना नाका शिवपुरी में उसे पल्सर बाइक सबार सुरेश रघुवंशी पुत्र दिलीप रघुवंशी निवासी जमरा थाना म्याना उम्र करीब 48 वर्ष के साथ बदरवास के लिये रवाना हुई जहां पूरनखेड़ी हाईवे पर रोंग साईड से आ रहे अज्ञात कंटैनर ने बाईक सबार सुरेश रघुवंशी एवं सविता जाटव में टक्कर मार दी घटना बुधवार शाम करीब 06 बजे की बताई गई है दुर्घटना इतनी भयानक थी कि महिला एवं पुरूष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई दुर्घटना की सूचना मिलने पर हाईवे की एम्बूलेंस कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आई जहां चिकित्सकों ने महिला एवं पुरूष को मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलने पर कोलारस पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है दोनो मृतकों का सव विच्छेदन गुरूवार की सुबह किया जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म