कोलारस विधुत वितरण कम्पनी के सेवानिवृत गौतम को दी विदाई - Kolaras



विदाई समारोह परिवार के प्रेम और त्याग का महत्व दर्शाता है - भार्गव

कोलारस - मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी कार्यालय मे वारिष्ठ लाईन मेन जानकी प्रसाद गौतम को कर्मचारी एव अधिकारी एवं नागरिको ने सम्मानित फूलमाला से स्वागत कर उपहार दिए सेवानिवृत जानकी प्रसाद का व्यवहार आम नागरिको एवं जनप्रतिनिधियों एवं सहकर्मियो से बहुत अच्छा रहा जिससे वह शहर के कार्यालय में 25 वर्षो से एक ही स्थान पर पदस्थ रहे सहायक यंत्री अशोक मंगल एवं जेई पवनकुशवाह ने जानकी की कार्य करने की क्षमता की सराहना की गई उन्होने कहाँ जानकी गौतम का कार्य समय पर होता था जो भी काम सौपा जाता था उसे पूरा करते थे भाजपा बारिष्ठ नेता ओ०पी० भार्गव ने माला एवं उपहार देकर सम्मानित कर उन्हें जीवन के नए पढ़ाव के शुरूवात के लिए बधाई दी उन्होंने कहाँ विदाई समारोह परिवार के प्रेम के महत्व को दर्शाता है गौतम में कार्यकरने की क्षमता के साथ साथ विधिवत कागजों की पूर्ती करने में महिर थे विदाई समारोह में जेई  ग्रामीण सुमत झा. शुभम ग्वाल सुमत भार्गव रामनारायण दांगी संजय जाटव दयाराम कुशवाह फूलसिह दिलीप महौर राजेश श्रीवास्तव देवेन्द्र भैयायन प्रदीप लोखी संजय कलावत राकेश रजक रचनी कान्त लो धी भगवान सिंह कुशवाह सुनील कुशवाह राज कुमार सेन सहित अनेक सहकर्मी एवं नगर के लोग मौजुद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म