शिवपुरी ब्लॉक की एनएसयूआई की कार्यकारिणी घोषित - Shivpuri



सागर र्श्‍मा शिवपुरी - एनएसयूआई की कार्यकारिणी घोषित करते हुए जिला अध्यक्ष शांतनु कुशवाहा द्वारा समीर खान को शिवपुरी ब्लॉक एनएसयूआई अध्यक्ष के पद पर घोषणा की गई जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता यूथ कांग्रेस एवं पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोर्चा संगठन प्रभारी पुनीत शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्र प्रकाश मामा, पूर्व जिला महासचिव अमित राजावत जो दायित्व मुझे दिया गया है मैं उसे पूर्ण का निभाऊंगा और सदैव छात्रों में एनएसयूआई के साथियों के साथ उनके हितों का लाभ करूंगा और संगठन को मजबूत करूंगा तो सभी वरिष्ठ जनों का हृदय से हमारे व्यक्त करता हूं जो उन्होंने मुझे यह नया नेतृत्व सोपा है मैं उसका पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह, प्रकाश शर्मा गौतम शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष शशि आशीष शर्मा, मोनिका सीटू सरैया ,एमडी गुर्जर बासित अली, अमित राजावत अंकित प्रताप सिंह,  सत्यम नायक, कमल किशन शाक्य, मोहसिन खान, नलिन शर्मा, राजेंद्र गुर्जर, उवेस आदिल खान, फ़राज़ ख़ान, अंश पाठक, तनवीर बेग मिर्जा, निरंजन सोनी, उदय कसेरा, रेहान कुरैशी, सत्यम शर्मा, कुणाल प्रजापति, दानिश खान, अमन खा, अनश खान खान, फरमान खान, रेहान पठान, फैज़ खान, केतन शिवहरे, उवेद हुसैन आदि।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म