सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी की केंद्रीय विद्यालय की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई कार्यक्रम में नगर मंत्री विक्रम गुर्जर जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी छात्र हित में छात्रों के ही द्वारा समाधान का माध्यम है व नेतृत्व करने वाला बनाने की पाठशाला है, एबीवीपी समस्त विद्यार्थियों का संगठन करना चाहती न कि विद्यार्थियों में कोई अलग संगठन खड़ा करना चाहती है, उसके बाद नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें इकाई अध्यक्ष पुष्पराज धाकड़ इकाई मंत्री अंश शर्मा, उपाध्यक्ष राजवीर तोमर, उपाध्यक्ष गगन वर्मा, सहमंत्री यशवेद्र तोमर, सहमंत्री रविंद्र तोमर,SFD प्रमुख अवनीश यादव, कला मंच प्रमुख यशराज कुशवाह, SFD प्रमुख अनिल दांडे, SFS प्रमुख आयुष धाकड़ व अन्य कार्यकर्ता दायुत्वान रहे। इस दौरान नगर सहमंत्री शिवम शर्मा, पीयूष शर्मा और कला मंच प्रमुख लव धाकड़ भी मौजूद रहे ।
एबीवीपी की केंद्रीय विद्यालय की कार्यकारिणी घोषित, पुष्पराज धाकड़ इकाई अध्यक्ष, अंश शर्मा इकाई मंत्री बनें - Shivpuri
byHarish Bhargav
-
Tags
Shivpuri