अमरशहीद तात्याटोपे जयंती पर कन्या उमावि में आयोजित हुआ कार्यक्रम, भारत की आजादी ही तात्या टोपे के एकमात्र अभिलाषा थी - अवस्थी - Badarwas



देवेन्द्र शर्मा बदरवास - प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद तात्या टोपे की जयंती पर बदरवास के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर उनके अमर बलिदान को स्मरण कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्रांतिकारी अमरशहीद तात्याटोपे के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई राष्ट्रभक्ति गीत शिक्षिका शशि गुप्ता ने प्रस्तुत किया छात्राओं को तात्याटोपे के जीवनवृत्त और बलिदान से परिचित कराते हुए शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने कहा कि अमर शहीद तात्या टोपे भारत की आजादी के लिए अपना बलिदान देकर अमरता को प्राप्त हो गए इनकी एक मात्र अभिलाषा भारत की स्वतंत्रता थी हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने  तात्या टोपे की पुण्यभूमि पर जन्म लिया तात्याटोपे के पराक्रम,वीरता,साहस,युद्धकला और गुरिल्ला युद्ध से अंग्रेजी सेनाएं ख़ौफ़ खाती थी।

शिक्षक दिनेश शर्मा ने कहा कि हमें राष्ट्रभक्तों का आदर भाव और सम्मान हमेशा करना चाहिए शिक्षक कपिल परिहार ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए ऐसे महा बलिदानियों से प्रेरणा लेकर जीवन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी प्राचार्य चंद्रवीर सिंह सेंगर ने अपने संबोधन में कहा कि अमर शहीद तात्या टोपे हमारे आदर्श होना चाहिए और हमेशा राष्ट्र हित में सभी को काम करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा ने तथा आभार प्रदर्शन शिक्षिका ममता श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर चंद्रभान श्रीवास्तव, बसंती मिंज,ममता यादव,उदयसिंह रावत, मिथलेश मीणा, विनीता कुशवाह, शैलेंद्र भदौरिया, महेंद्र कुशवाह, हरवीर यादव, निर्मला शर्मा, हितेंद्र कुशवाह, बलराम परिहार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं।

गुरु गोविंदसिंह को किया याद -

सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें कन्या उमावि बदरवास में श्रद्धांजलि देकर उनके देश और धर्म के लिए बलिदान,समर्पण और त्याग को याद करते हुए छात्राओं को उनके महान कार्यों से अवगत कराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म