कोलारस पुलिस द्वारा बडी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया - Kolaras

कोलारस - पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवुपरी संजीव मुले एंव एसडीओपी अनुभाग कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 10.01.2025 को दौराने ईलाका भ्रमण मुखबिर सूचना मिली की गांधी पैट्रोल पम्प के सामने बनी दुकान पडोरा में तीन व्यक्ति केनों में भारी मात्रा में शराब बिक्री के लिए कही ले जाने की फिराक में खडे है मुखबिर की सूचना हमराही फोर्स को अवगत कराकर बस स्टैण्ड से ही राहगीर साक्षियों को पुलिस कार्यवाही में सहयोग के लिये साथ लेकर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहां तीन व्यक्ति दुकान में अपने पास आठ प्लास्टिक की नीले रंग की केन रखे खडे थे जो पुलिस को आता देख इधर उधर भागने का प्रयास करने लगे तभी फोर्स की मदद से एक व्यक्ति को पकङा व दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये और पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम रतनलाल पुत्र स्व. जालिम सिंह रावत उम्र 60 साल नि. डो कोलारस जिला शिवपुरी का होना बताया। 

पास में रखी आठो केनों के ढक्कन खोलकर चैक किये तो उसमे कच्ची शराब भरी थी जिसे मैने सूंघा व हमराही फोर्स व राहगीर साक्षी को सुघांया तो उसमे हाथ भट्टी की कच्ची शराब की तीखी गंद आ रही थी उक्त व्यक्ति से शराब रखने एवं बेचने के संबंध मे बैद्य लायसेंस चाहा तो उसके पास कोई बैद्य लायसेंस नही होना पाया गया। आरोपी का क्रत्य धारा 34 ( 2 ) आवकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से मौके पर विधिवत समक्ष पंचान के उक्त 50-50 लीटर की आठ प्लास्टिक की नीले रंग की केनें जिसमे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी हुई कीमती करीब 40000 रूपये की विधिवत जप्त कर आरोपी रतनलाल रावत को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरी. अजय जाट, उनि सौरभ तोमर, प्र. आर. विजय कटारे, प्र. आर. सुभाष यादव, आर.
महेन्द्र यादव आर. धर्मेन्द्र गुर्जर आर. अंकित शर्मा, आर. राहुल रावत आर. दीपक जाट की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म