कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के चकरा आदिवासी काॅॅॅलोनी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म दिन सेवा दिवस के रूप मे मनाया गया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नवल सोलंकी व जिला कार्यसमिति सदस्य ओ०पी० भार्गव द्वारा बुजुर्ग एव महिलाओं का माला पहनाकर स्वागत कर कम्बल वितरित किए एव बच्चो को विस्कुट फल वितरित किए सभी बुजुर्ग महिलाओ व पुरुषों का स्वागत किया स्वागत करने वालो में नवल सोलंकी ओ०पी० भार्गव, आदित्य सौलंकी, क्रेश सोलंकी, मुदित सहित अनेक युवा नेता मौजुद रहे ।
Tags
Kolaras