कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ख़तौरा मण्डल में 01 जनवरी को नववर्ष के साथ मनाया गया केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म दिन स्वास्थ केन्द्र पर जाकर मरीजों को फल एवं ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए गए और सिंधिया की लंबी उम्र की कामना की गई चूंकि अपना जन्म दिन दिल्ली में नहीं मनाया इस साल लेकिन सिंधिया कार्यकर्ताओं के और आप जन के दिलों में राज करते हैं और सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ निरंतर काम कर रहे हैं कोलारस विधानसभा में जगह जगह अपने नेता अपने मुखिया का जन्म दिन मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष बृजेन्द्र पड़रिया ने जन्म दिवस कार्यक्रम का आयोजन रखा जिसमें राजेश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवत सिंह यादव, विधायक पुत्र लोकेंद्र यादव, दुर्जन सिंह नेता, नरेंद्र यादव, मुकेश कुशवाह, श्रीमति रेखा परिहार, कृष्णभान यादव, राम रजक, सतवीर सिंह यादव, खुशहाल पाल, संदेश परिहार, शैतान सिंह यादव, शैलेंद्र सिंह यादव, अमित जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
खतौरा मंडल अध्यक्ष पड़रिया के नेतृत्व में मनाया गया केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का जन्मदिन - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras