कोलारस - भाजपा की नीव का पत्थर रखने में ब्राह्राण समाज की अहम भूमिका रही है किन्तु वर्तमान समय में भाजपा के ही लोग ब्राह्राण समाज के कार्यकर्ताओं को साइड लाइन करते हुये दिखाई दे रहे है यदि समय रहते ब्राह्राण समाज के लोग नही जागे तो आने वाले समय में ब्राह्राण समाज के लोग केवल और केवल भाजपा में फर्स उठाने की भूमिका में ही नजर आयेगे शिवपुरी जिले की बात करे तो जिले की पांचों विधानसभा सीटो से ब्राह्राण समाज को दूर रखा गया इतना ही नहीं मंडल के संगठन का सबाल हो या सांसद प्रतिनिधि का मामला हो सभी जगह ब्राह्राण समाज के कार्यकर्ताओं को उपेक्षा ही उपेक्षा हाथ लगी है अभी चुनावों में लम्बा समय शेष है किन्तु ब्राह्राण समाज के लोगो को समय रहते जागरूक हो जाने की आवश्यकता है वरना जिस प्रकार अभी तक ब्राह्राण समाज के भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती रही है और यही हाल जारी रहा तो आगामी विधानसभा या लोकसभा चुनावों तक ब्राह्राण समाज के भाजपा कार्यकर्ता फर्स उठाने की भूमिका में ही नजर आयेगे भाजपा के जिला अध्यक्ष की घोषणा भी जल्द होने वाली है जिला अध्यक्ष की घोषणा के बाद ब्राह्राण समाज जल्द ही जिला स्तर की बैठक आयोजित कर आगामी समय में समाज की भूमिका क्या होनी चाहिये इस पर गम्भीरता के साथ विचार विमर्श के बाद कड़ा निर्णय ब्राह्राण समाज द्वारा लिया जायेगा।
बात करें कोलारस विधानसभा क्षेत्र की तो यहां भी भाजपा से जुड़े ब्राह्राण समाज के कार्यकर्ताओं को आगे बड़ाने की जगह उनकी टांग खीचने की भूमिका में भाजपा के ही लोग नजर आये है मामला मंडल अध्यक्ष का हो जिसमें कोलारस मंडल से राम सडैया का नाम कार्यकर्ताओं की पसंद में पहले नम्बर पर होने के बाद भी उनके नाम की घोषणा करने की जगह हॉल्ड करने में भाजपा के ही लोगो ने मुख्य भूमिका अदा की इसी तरह रन्नौद मंडल की बात करें तो यहां से निर्विवाद के रूप में विपिन शर्मा का नाम भी मंडल अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे था किन्तु यहां भी मंडल अध्यक्ष की घोषणा की जगह कोलारस की तरह हॉल्ड लगाने में भी भाजपा के ही लोगो ने जयचंद की भूमिका अदा की इसी तरह बात करें ग्राम पंचायत गुढ़ा की तो यहां गुढ़ा वाले परिवार के यहां चंद दिन पहले ही केन्द्रीय मंत्री सिंधिया उनके निवास पर बैठने आये थे उसके बाद भी ग्राम पंचायत गुढ़ा के उपचुनाव में श्रीमति नीता गौड़ को हराने में भाजपा के ही लोगो ने अहम रौल अदा कर कांग्रेस की महिला को जिताने में मुख्य भूमिका अदा की इसी तरह कोलारस नगर की के वार्ड क्र. 01 एवं वर्तमान में वार्ड क्र. 02 से पार्षद मंजू-राजकुमार भार्गव के पास पार्षदों के समर्थन होने के बाद भी उपाध्यक्ष पद से दूर रखने में भाजपा के ही लोगो ने अहम रौल अदा किया यह चार भाजपा नेता तो कोलारस विधानसभा क्षेत्र में एक उदाहरण है ऐसे अनेक भाजपा नेता है जिन्हें आगे बड़ाने की जगह टांग खीचने का कार्य भाजपा के ही लोगो ने किया है भाजपा जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने सीचने का कार्य किया आज उन्हीं के समाज के कार्यकर्ताओं की टांग खीचने का कार्य उन्हीं के पार्टी में शामिल हुये लोग भाजपा कार्यकर्ता बनकर जयचंद का कार्य कर रहे है।