महिला द्वारा गालीगलौच सहित मारपीट के मामले में कार्यवाही किये जाने को लेकर एसपी राठौड से लगाई गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले की महिला गुडडीबाई अहिरवार पत्नि चरनसिंह अहिरवार निवासी खिरिया मजरा आजदपुरा थाना बामौरकलां जिला शिवपुरी द्वारा जानकारी देते हुुुये बताया कि दिनांक 10.12.2024 के करीब दोपहर 3.00 बजे के आस पास उसके पास में रहने वाले मेहरवान सिंह लोधी व सागर सिंह लोधी द्वारा कंडे धापने पर उसके साथ गालीगलौंच कर लाठी लोहे की छड से मारपीट की गई साथ ही महिला का आरोप है कि लोहे की छड से मेरे सिर में हमला किया जिससे मेरी सिर लहू लुहान हो गया।

महिला द्वारा उक्त घटना की जानकारी तत्समय पति चरनसिंह अहिरवार के साथ थाना बामौरकलां में सूचना दर्ज करायी तो थाना प्रभारी द्वारा दिनांक 11.12.2024 को दर्ज कर ली और हमें अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया, और हमसे रूपये 15000/- पंद्रह हजार राशि लेने के बाद ही एफ.आई.आर की कॉपी दी गई। 

उक्त रिपोर्ट दर्ज होने के उपरांज आज दिनांक तक थाना बामौरकलां द्वारा उक्त अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे अपराधियों के होंसले बुलंद हो गये है और आये दिन महिला व उसके परिजनों के साथ पुनः गाली गलौंच कर मारपीट करने की धमकी देते है महिला द्वारा अपने पति के साथ आज सोमवार को एसपी कार्यालय ले पहुंचकर जिला अधीक्षक से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म