सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के वार्ड नंबर 18 के एलएमएल शोरूम से आ रही है जहां बीती रोज वार्ड के लोगों ने आपत्ति जताई है की वार्ड के पार्षद एवं नगर पालिका अध्यक्ष को एलएमएल शोरूम के ऊपर वाली सड़क के बारे में पंचनामा दे चुके है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं है पूर्व में कई बार पंचनामें दे चुके हैं फिर भी अभी तक रोड का काम नहीं हुआ आसपास के क्षेत्र में स्कूल एवं कोचिंग सेंटर से जो बच्चे आते हैं छोटे-छोटे एवं पढ़ने वाले उनको आने-जाने में दिक्कत आती है वार्ड के निवासियों को बरसात में पानी भरे हुए गड्डो का सामना करना पड़ता है एवं आसपास में गंदगी पानी में बाह कर गड्डों में भर जाती है जिसे निकालने में और आने-जाने में दिक्कत आती है पूर्व में पार्षद को कई बार शिकायत करने के बाद भी न कोई सुनवाई होती है न कार्रवाई होती है।
वार्ड वासियों का कहना - आखिर ऐसा क्यों वार्ड वासियों का आरोप है कि शिवपुरी नगर पालिका अब भगवान भरोसे है आवारा पशुओं की भांति दिखाई दे रही है जिसका कोई धनी डोरी नहीं है केवल राम भरोसे चल रही है जिसको चलाने वाले लोगो को केवल अपनी जेव से मतलव है जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलव नहीं है केवल वोट के टाइम जनता की याद आती है।