थाना फिजीकल पुलिस की बड़ी सफलता, नाबालिक अपह्त बालिका को 08 घन्टे के अंदर बरामद कर परिजनो को सौंपा - Shivpuri


सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब, अपराध नियंत्रण एवं आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, सी एस पी शिवपुरी के मार्ग निर्देशन में दिनांक 18.2.2025 को फरियादी ने अपनी नाबालिक बहिन उम्र 17 साल 06 माह के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी अपह्त बालिका नाबालिक होने से अपराध क्रमांक 44 / 2025 धारा 137 (2) बी एन एस का कायम कर विवेचना में लिया गया मामले को गंभीरता को लेते हुये अप क्र 44/25 धारा 137 (2) बी एन एस मे नाबालिक अपहर्ता को 8 घण्टे के अंदर दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इनकी रही भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव प्रआर 299 अमित कुमार, प्रआर 340 विजय सेंगर आर. 672 रिन्कू शाक्य. आर. 518 हरिओम यादव, आर. 721 नरेन्द्र राठोर, महिला आर 1028 रानी तोमर

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म