मध्‍यप्रदेश में 12वीं के छात्रों को जल्द मिलेंगे लैपटॉप और स्कूटी, CM Yadav ने किया ऐलान - MP News



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए कुछ दिनों पहले जापान गए थे जापान (Japan) से वापस लौटने के बाद उन्होंने राज्य के स्कूली छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रविवार को भोपाल के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि पिछले साल 12वीं पास करने वाले छात्रों को राज्य सरकार की तरफ से लैपटॉप दिया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी।

सीएम मोहन यादव ने बताया कि 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाती है, वहीं 12वीं में फर्स्ट क्लास से पास होने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी ये घोषणा करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने काम पर ज्यादा ध्यान दिया है।

इसी के तहत सरकार राज्य के स्कूलों में सभी योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ उस पर लगातार काम भी कर रही है उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि उनकी सरकार ने किसी भी योजना के मूल स्वरूप को बदलने नहीं दिया और न ही उसके काम में कोई ढील दी।

इस दौरान ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार विद्यार्थियों को बहुत जल्द लैपटॉप की राशि देने वाली है। इसके अलावा, जो छात्र स्कूल लेवल पर टॉप स्टूडेंट की लिस्ट में शामिल हैं, ऐसे बच्चों को राज्य सरकार स्कूटी भी देने जा रही है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि वह मूल योजना के अंतर्गत बच्चों को यह सौगात देने वाले हैं। बता दें कि इस योजना की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में हुई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म