सामूहिक विवाह सम्मेलन में आवेदन के लिए 2 दिन शेष, 21 फरवरी तक वर -वधु सम्बंधित निकाय में कर सकते हैं आवेदन - Shivpuri

 
सागर शर्मा शिवपुरी - सामूहिक विवाह सम्मेलन के आवेदन के अब अंतिम 2 दिन शेष, शिवपुरी जिला प्रशासन द्वारा गाँधी पार्क में 6 मार्च को कराया जा रहा सामूहिक विवाह व निकाह सम्मेलन का आयोजन 

21 फरवरी तक वर -वधु सम्बंधित निकाय में कर सकते हैं आवेदन, आमलोगों की मांग पर पूर्व में तय 19 फरवरी की जगह कलेक्टर शिवपुरी ने 2 दिन और बढ़ाये 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत हो रहा है यह आयोजन 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत जिला प्रशासन शिवपुरी द्वारा अगले माह 6 मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराया जाएगा ,इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी व निकाह करने के इच्छुक दम्पत्ति 21 फरवरी तक संबंधित जनपद पंचायत /नगर परिषद् /नगर पालिका कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 

जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ वर-वधु के दो – दो फोटोग्राफ, ई-केवायसी सहित दोनों के आधारकार्ड संलग्न करने होंगे। साथ ही उम्र प्रमाणीकरण से संबंधित कोई दस्तावेज भी संलग्न करना होगा। इसके लिये वोटरकार्ड, मार्कशीट, जन्म प्रमाण-पत्र या मेडीकल बोर्ड द्वारा जारी आयु संबंधित दस्तावेज मान्य होगा। आवेदन पत्र के साथ वधु यानि कन्या की बैंक पासबुक भी संलग्न करना होगी।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा हर दम्पत्ति के विवाह पर 55 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसमें से सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दिन वधू को एक मुश्त 49 हजार रूपए की राशि चेक के माध्यम से दी जाती है। शेष 6 हजार रूपए की राशि सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन की व्यवस्थाओं के लिये संबंधित आयोजक संस्था को प्रदान की जाती है। 

सामूहिक विवाह सम्मेलन में आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 फरवरी निर्धारित की गयी है इसमें आवेदन के साथ समस्त सम्बंधित दस्तावेज लगाकर वर वधु अपने नगर परिषद् /नगर पालिका /जनपद निकाय में आवेदन कर सकते है फिर सभी नगर परिषद् /जनपद इन आवेदनों का विधिवत परीक्षण करके क्रमशः नगर पालिका शिवपुरी /जनपद शिवपुरी में जमा करेंगे , नगर पालिका शिवपुरी और जनपद शिवपुरी आयोजक संस्था रहेंगी !

इस मुख्यमंत्री कन्या विवाह /निकाह योजना में वधु का मप्र का मूल निवासी होना जरुरी है वर मप्र और मप्र के बाहर का भी योजना के लिए पात्र होगा !और  वधु के डॉक्यूमेंट जिस निकाय से सम्बंधित है उसी निकाय में आवेदन के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके जमा करने होंगे ,सम्बंधित निकाय विधिवत जांच करके नगरीय निकाय होने की स्थिति में शिवपुरी नगरपालिका और ग्रामीण निकाय (जनपद ) होने की स्थिति जनपद शिवपुरी में जमा करेंगे !

21 जनवरी तक आवेदनों जमा करने होंगे इसके पश्चात 25 फरवरी तक इन आवेदनों की विधिवत जांच करनी होगी तत्पश्चात पोर्टल पर इन आवेदनों को दर्ज करना होगा !

शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में समस्त निकाय को निर्देशित किया गया है कोई भी पात्र जोड़ा मुख्यमंत्री कन्या विवाह /निकाह योजना लाभ से वंचित ना रहे ,प्रत्येक पंचायत के ग्राम स्तर पर इसकी मुनादी करवाई जाए!

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म