कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में श्रद्धाभाव से सरस्वती पूजन कर मनाई बसंत पंचमी - Badarwas



शिक्षक और विद्यार्थियों पर माता सरस्वती शीघ्र प्रसन्न होकर करती हैं कृपा :- अवस्थी

देवेन्‍द्र भार्गव बदरवास - ज्ञान बुद्धि प्रदाता मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी महोत्सव बदरवास के शासकीय कन्या उमावि में श्रद्धाभाव, हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।

बसंत पंचमी कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती माता के पूजन, माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ सरस्वती वंदना शशि गुप्ता ने प्रस्तुत की।इस अवसर पर शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने अपने उद्बोधन में बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि पावन बसंत पंचमी को ज्ञान, कला, बुद्धि, गायन-वादन की अधिष्ठात्री देवी ज्ञानदायिनी माता सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है विद्यार्थियों पर माता सरस्वती शीघ्र प्रसन्न होकर कृपा करती हैं इस दिन मां शारदा की आराधना करने से मन मस्तिष्क निर्मल, पवित्र, सकारात्मक और कुशाग्रता बढ़ती है।

शिक्षक दिनेश शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी से ही ऋतुराज बसंत का श्रीगणेश माना जाता है सच्चे मन से की गई प्रार्थना को माता जरूर सुनती हैं कपिल परिहार ने कहा कि बसंत पंचमी प्रकृति प्रेम की प्रेरणा देता है मां सरस्वती की कृपा से अज्ञानी भी ज्ञानवान बन जाता है प्राचार्य चंद्रवीरसिंह सेंगर ने कहा कि सभी छात्राएं सरस्वती माता की पूजा जरूर किया करें जिससे विद्या और बुद्धि प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा ने और आभार प्रदर्शन ममता श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर चंद्रभान श्रीवास्तव,बसंती मिंज,चंपालाल कुशवाह,उदय सिंह,मिथलेश मीणा,विनीता कुशवाह,सोनिया भदकारिया,शैलेंद्र भदौरिया,महेंद्र कुशवाह,निर्मला शर्मा,दलवीर सिंह,हितेंद्र कुशवाह,शालिनी श्रीवास्तव,बलराम परिहार सहित बड़ी संख्या में पीत वस्त्रों में छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के  समापन पर प्रसाद मिष्ठान वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म