देवेन्द्र शर्मा बदरवास - भारतीय संगीत एवं संस्कृति का प्रसार करने वाली संस्था स्पिक मैके एवं SRF फाउंडेशन के सहयोग से पद्म भूषण सम्मान प्राप्त वीणा वादक विश्व मोहन जी के शिष्य पंडित सलिल भट्ट जी द्वारा बीटी स्कूल में आज वीणा वादन किया गया।
भारतीय शास्त्रीय संगीत के महत्व को बताते हुए पंडित सलिल भट्ट जी ने कहा कि संगीतज्ञ बनने के लिए नहीं बल्कि इंसान बनने के लिए संगीत सुनना आवश्यक है पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देते हुए मोर, पपीहा इत्यादि की आवाज वीणा से निकाली।
तबले पर पंडित कौशिक कुंवर जी ने संगत दी विद्यार्थियों को पंडितजी ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के महत्व को बताया और उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम में मॉडर्न ब्राइट करियर स्कूल, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, बीटी पब्लिक स्कूल एवं अन्य स्कूलों के विद्यार्थी व शिक्षकगण शामिल हुए प्राइवेट स्कूल संगठन के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र चतुर्वेदी जी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्पिक मैके एवं SRF फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।