पत्रकार किरन शर्मा के पूजनीय पिताजी का निधन, लोगो ने की शोक संवेदना व्‍यक्‍त - Badarwas



बदरवास - कोलारस परगने के अंतर्गत दैनिक स्वदेश बदरवास पत्रकार किरन कुमार शर्मा, ओपी शर्मा, राजेंद्र शर्मा  के पूजनीय पिताजी श्यामलाल शर्मा जी का रविवार को देेहांत हो गया है उनका अंतिम बदरवास के ग्राम बामौर में निकाली गई शर्मा जी के निधन पर लोगो ने की शोक संवेदना व्‍यक्‍त। 

शोक व्‍यक्‍त करने वालो में - विधायक महेन्द्र यादव, रविन्द्र शिवहरे, भरत सिंह चौहान, विपिन खैमरिया, हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, जयकुमार यादव, विशोक व्यास, गोलू गौड़, पवन शिवहरे, धीरेन्द्र शिवहरे, मनोज शिवहरे, राजू भार्गव, रोहित वैष्णव, राजेश त्यागी, संग्राम गोस्वामी, प्रदीप त्यागी, बंटी शिवहरे, विक्की शिवहरे, राजू शिवहरे, भूरा शिवहरे, प्रदीप गौड, मंटू गौड, अनुण शर्मा, अरविन्द लोधी, अशोक चौबे, दीपक वत्स, अनंत सिंह जाट, राजेश मित्तल, रामबाबू शिवहरे, अनिल विजरौनी वाले, सुनिल विजरौनी वाले, हरिशंकर धाकड़, राजेश धाकड़, मनोज धाकड़, रामजीलाल धाकड़, अंकेश कुशवाह सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म