सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले में पिछाले लम्बे समय से शहर में चारो तरफ सड़क किनारे रेत गिट्टी ईंट पत्थर के दर्जनों फड बिना प्रशासनिक अनुमति के संचालित बने हुए है इस तरफ खनिज विभाग के अधिकारियो को ध्यान नहीं है समय समय पर देखने के मिला है कि खनिज विभाग के अधिकारी छोटी छोटी कार्यवाही कर संबंधित फड संचालिको से इतिश्री कर लेते है नतीजा शहर में जगह जगह पर खुलेआम फड संचालित बने हुए है इन फड़ो के संचालित बने होने से और इनसे निकलने वाली धूल मिट्टी से जन मानस में कई गंभीर बीमारिया पैदा हो रही है।
वावजूद इसके खनिज विभाग के अधिकारियों की मेहरवानी से खुले आम फड संचालित बने हुए है जानकारी के अनुसार रेल्वे स्टेशन रोड पर बड़े बड़े फड संचालित बने हुए है इस क्षेत्र में पत्थर का एक बड़ा फड संचालित है इसके साथ ही करीब चार और पांच की संख्या में रेत गिट्टी इंट के फड भी संचालित है इसके बाद गुना ग्वालियर रोड की बात करें तो इस सड़क पर कई बड़े फड संचालित है इन सभी फड़ो पर खनिज विभाग के अधिकारी ठोस कार्यवाही करने से हमेशा कतराते रहते है। सूत्रों की माने तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने इन फड संचालिको से महिने का सुविधा शुल्क लेना शुरु कर दिया है नतीजा शहर में चारो तरफ सडक किनारे बड़े बड़े फड संचालित बने है।
Tags
Shivpuri