कोलारस - केंद्रीय संचार मंत्री श्रीमंत महाराजा सिंधिया के जनसुनवाई कार्यक्रम के आवागमन के दौरान कोलारस के पुरनखैडी प्रवेश द्वार पर - श्रीमंत सिंधिया का भव्य स्वागत किया भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य ओ०पी० भार्गव ने 8M VA का स्वीकृत (शहर वाला ) ट्रान्सफार्मर शीघ्र लगाए जाने शा ० कऱ्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में वोरवेल स्वीकृति किए जाने वीजनसन माता मंदिर सनवारा पर हेडपम्प लगाए जाने, शिवपुरी महाविद्यालय में एलएल एम कक्षा ऐ स्वीकृति किए जाने का मॉग पत्र सौपा।
रिटार्ट सहकारी बैक एवं रोडवेज सेवा निवृत कर्मचारियों की पेशन संशोधन कर स्वीकृत कराए जाने की समस्याओं के बारे में अवगत कराया स्वागत करने वालों में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन सोहन गौड ओपी भार्गव माखन गोस्वामी मनीष शर्मा संजीव जैनभगवत शर्मा मोहित भार्गव शंशाक भार्गव, प्राजुल जैन पराग जैन, देव भार्गव, सोनू राजावत, मोहित श्रीवास्तव शिवपुरी सांसद कार्यालय प्रभारी कपिल भार्गव सहित अनेक भाजपा कार्यकत्ताओ ने स्वागत किया ।
Tags
Kolaras