पत्रकार के विरूद्ध पिछोर थाने में दर्ज झूठे प्रकरण को लेकर कोलारस के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - Kolaras


कोलारस - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले पिछोर में दिनांक 31/01/2025 को धारा 132, 351, 332 में गलत तरीके से झूठा प्रकरण दर्ज करवाया गया  उक्त मामले की जांच कर पत्रकार सचिन राज भट्ट को दोष मुक्त किए जाने को लेकर कोलारस पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।


बताया कि विज्ञापन की राशि मांग रहे थे और संस्थान में कार्य कर रहे हैं तो संवाददाता को विज्ञापन की राशि संस्थान को देना पडती है, जो कि हमें केवल विज्ञापन पर कमीशन मिलता है और संस्थान विज्ञापनों से ही चलते है।

पत्रकार सचिन द्वारा शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल मल्हावनी में कवरेज के दौरान स्कूल के बच्चों से कुछ सामान्य से सवाल पूछे गये जिस पर बच्चों ने गलत जवाब दिये इस न्यूज को फास्ट समाचार पर दिखाया गया जिससे प्रिंसिपर बौखला गये और वह मनगढंत कहानी बनाकर पत्रकार सचिन राज भट्ट पर पिछोर थाने में एफ.आई.आर करा दी इस प्रकार विना सक्षम अधिकारी की जांच के बिना किसी पत्रकार पर प्रकरण दर्ज करना उचित नहीं है नियमानुसार नहीं है हम सभी पत्रकार बहुत आहत है यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वालों पर सीधा हमला है।

निष्पक्ष जांच करवा कर न्याय दिला कर पत्रकार सचिन राज भट्ट को दोष मुक्त करवाने की कृपा करें अन्यथा जिले भर के सभी पत्रकार शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म