एसडीओ की दादागीरी, किसान की कॉलर पकड़ी, दूसरे को कार की डिग्गी में ठूंसने की कोशिश, सस्पेंड - MP News

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी क्षेत्र में शनिवार को जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी की गुंडागर्दी सामने आई तिलवारा दाई तट नहर के एसडीओ श्रीराम बघेल नहर निरीक्षण के दौरान किसानों से भिड़ गए जब किसानों ने सिंचाई की समस्या उठाई, तो अधिकारी भड़क गए, गाली-गलौज करने लगे और मारपीट पर उतर आए एक किसान की कॉलर पकड़ ली, तो दूसरे को कार की डिग्गी में जबरन ठूंसने की कोशिश की इस उन्होंने कहा कि “तुम अपनी सीमा में रहो, मैं किसी भी हद तक जा सकता हूँ, तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा।” 

वीडियो वायरल, एसडीओ निलंबित और केस दर्ज
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने एसडीओ श्रीराम बघेल को सस्पेंड कर दिया और उन्हें जल संसाधन विभाग, नर्मदापुरम अटैच कर दिया गया सिर्फ सस्पेंशन ही नहीं, बल्कि एसडीओ श्रीराम बघेल के खिलाफ केवलारी थाने में केस भी दर्ज किया गया है।

किसान गिड़गिड़ाते रहे, अधिकारी गालियां देता रहा
घटना के दौरान किसान हाथ जोड़कर अपनी समस्या बताने की कोशिश करते रहे, लेकिन एसडीओ लगातार अपशब्द कहता रहा यह वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कड़ी कार्रवाई की।

किसानों में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग 
इस घटना के बाद स्थानीय किसानों में गुस्सा है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि एसडीओ पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों अब देखना होगा कि इस मामले में आगे प्रशासन और सरकार क्या कदम उठाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म