पुराने स्थाई वारंटी को थाना फिजीकल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठोर जी के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब, अपराध नियंत्रण एवं स्थाई वारंटियो की धडपकड करने हेतु निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी,  सीएसपी शिवपुरी के मार्ग निर्देशन में दिनांक 21.02.25 को मुखबिर की सूचना पर से माननीय न्यायालय के प्र.क्र. 672 / 2015 मे जारी स्थाई वारंटी नाम कल्लन खान पिता स्व. बफाती खान उम्र 68 साल निवासी कमलागंज घोसीपुरा शिवपुरी को नवग्रह मंदिर के पास शिवपुरी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया न्यायालय व्दारा स्थाई वारंटी को जेल भेजा गया।

इनकी रही भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव प्र.आर. 705 राजेश कुमार, आर. 788 कुलदीप सिंह, आर. 1183 दीपक कुमार, आर. 233 सागर भारव्दाज।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म