शिवपुरी विधायक एवं गणमान्य नागरिकों ने एसपी ऑफिस पहुंच कर किया पुलिस का सम्मान - Shivpuri



रोहित बैरागी, सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी में बीते दिन ग्वालियर बाईपास पर चार मनचलो ने एक नाबालिक युवती के साथ छेड़छाड़  के साथ उसके चाचा द्वारा विरोध करने पर उसके चाचा के साथ सरे रहा मारपीट कर दी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर मीडिया कर्मियों द्वारा वायरल किया गया उक्‍त घटना को अंजाम देकर वहा से फरार हो गए थे चारो आरोपी जिसके बाद पुलिस प्रशासन की सुरक्षा पर उगली उठना प्रारम्‍भ हुई लेकिन शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने इस घटना को चुनौती मानते हुए चारो आरोपी में से तीन आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर उनका जुलूस शिवपुरी शहर में निकाला और उन तीनों को कोर्ट में पेश करने के उपरांत जेल भेजा पुलिस की इस तत्परता को देखते हुए मंगलवार को शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन एवं गड़मान्य नागरिको ने एसपी ऑफिस पहुँच कर पुलिस अधीक्षक राठौड सहित कोतवाली पुलिस का माला पहना कर स्वागत किया तथा आभार व्‍यक्‍त किया।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में शिवपुरी पुलिस को समानित तथा धन्‍यवाद के साथ - साथ पुलिस का आभार व्‍यक्‍त करते देखे शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन -वीडियों 


चाचा के सामने भतीजे के साथ बत्‍तमिजी विरोध करने पर चाचा के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों का निकाले गये जुलूस के बाद शिवपुरी विधायक देवेन्‍द्र जैन द्वारा पुलिस अमले को सम्‍मानित किया गया उसके बाद मीडिया से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठोर ने किया संवाद - वीडियों 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म