सागर शर्मा शिवपुरी - खबर जिला अस्पताल से आ रही है जहां शिवपुरी जिले के मामोनीकलां गांव में बीते रोज पूर्व भंडारे में खाना खाने से कई लोग बीमार हो गए जिन्हें करैरा और आसपास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत में सुधार ना होने पर कुछ लोगों को ज़िला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।
मामोनीकलां गांव के रहने वाले शिशुपाल सिंह लोधी ने आज बुधवार की सुबह 10 बजे मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की भंडारे में खराब तेल का खाना खाने से करीब 600-700 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी जिन्हें करैरा और आस पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जिनमे से 400- 500 लोगों को आराम ना मिलना पर उन्हें शिवपुरी के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है फिल्हाल कुछ लोगों की उल्टियां बंद है पर दस्त में अभी भी आराम नही है।