सागर शर्मा शिवपुरी - मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी रविवार को आयोजित की गई शिवपुरी में चार परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई,जिसमें शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल कोर्ट रोड, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 और श्रीमंत माधवराव सिंधिया पीजी कॉलेज यह चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से पीएसी की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के लिए डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया था।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रथम सत्र में 1470 में से 1264 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी जबकि 206 अनुपस्थित रहे| वहीं द्वितीय सत्र में 1470 में से 1243 परीक्षार्थी उपस्थित थे एवं 227 अनुपस्थित रहे।
Tags
Shivpuri