माताटीला डैम के पानी में डूवने से 07 लोगो की मौत, सभी की बोडी बरामद - Shivpuri

शिवपुरी के खनियाधाना में हुई घटना में रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF की टीमें, माताटीला के मछुआरों की टीमें मैकेनाइज्ड बोट्स के साथ जुटी। आज NDRF की टीम भी पहुंची।

रेस्क्यू में सभी 7 लोगों को बॉडी मिल गई है जिसमें शारदा पत्नी इमरत लोधी,लीला पत्नी रामनिवास लोधी उम्र 40 वर्ष, रामदेवी पत्नी भूरा लोधी उम्र 35 वर्ष और शिवा पुत्र भूरा लोधी उम्र 8 वर्ष, कान्हा पुत्र कप्तान लोधी उम्र 7वर्ष,  चाइना पुत्री लज्जाराम लोधी उम्र 14 वर्ष, कुमकुम पुत्री अनूप लोधी उम्र 15 वर्ष है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म