बरसाने की तर्ज पर शिवपुरी जिले के करैरा में महिलाओं ने खली लट्ठमार होली, पुरुषों ने लूटी 30 फीट ऊंची बंधी पोटली - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - ख़बर होली के महोत्सव के बीच शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से मिल रही है जहां बरसाने की तर्ज पर शिवपुरी जिले के करैरा तहसील स्थित डंगरवहा गांव में होली की भाई दूज पर खाती बाबा मंदिर गढ़ी में परंपरागत लठ्ठमार होली का आयोजन रखा गया इस वर्षों पुरानी परंपरा में रंग-गुलाल के साथ महिलाओं और पुरुषों के बीच लाठियों की होली खेली गई।

जानकारी के अनुसार 30 फीट ऊंची लकड़ी पर लाल कपड़े में गुड़ और नकदी की पोटली बांधी गई। करीब 100 महिलाएं लाठियां लेकर मैदान में उतरीं। उनका मकसद था 300 से अधिक पुरुषों को इनाम की पोटली तक पहुंचने से रोकना।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म