सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड (भा०पु०सें०) के निर्देशन में एवं अति०पुलिस अधीक्षक संजीव मुले (रा०पु० से०), एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ के विरुध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान सभी को दिशा निर्देश दिये गये।
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के द्वारा अवैध कट्टा साथ मे लेकर एवं कभी तो आओ लपेटे मे ऐसा लिख कर सोशल मिडिया पर खुद का रसूख फैलाना एवं दहशत फैलाने के लिये प्रसारित किया जा रहा था। इसी तारतम्य मे मुखविर तंत्र को मजबूत कर सटीक सूचना मिलने की मुखविरो को हिदायत दी। आज दिनांक 07.03.25 को मुखविरो के द्वारा थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिह चाहर को सूचना मिली। फोर्स सउनि वासुदेव प्रसाद, प्र०आर० प्रहलाद यादव, आर० शिवम यादव, आर० संदीप राठौर, आर० संजीव कुमार, आर० संजीव श्रीवास्तव, आर० नितेन्द्र सिह ने आरोपी को मुखविर के वताये स्थान से मय 315 वोर के कट्टा एवं 02 राउण्ड 315 वोर के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नाम विकाश पुत्र नवल सिह लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिरसौद थाना अमोला का होना वताया। उक्त आरोपी पर पुलिस ने धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीवध्द कर गिरफ्तार किया ।
सराहनीय योगदान - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिंह चाहर, सउनि वासुदेव प्रसाद, प्र०आर० प्रहलाद यादव आर० शिवम यादव, आर० संदीप राठौर, आर० संजीव कुमार, आर० संजीव श्रीवास्तव, आर० नितेन्द्र सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सहयोगी जनता - सक्रिय पुलिस - सुरक्षित समाज
Tags
Shivpuri