बदरवास पुलिस ने जिला गुना से गुम हुई मासिक रुप से कमजोर बालिका को बदरवास कस्बे से सुरक्षित दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया - Badarwas


बदरवास - पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले में गुम हुये बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी महोदय कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 28.03.2025 को थाना बदरवास पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बदरवास मे एक मंद बुध्दी बालिका भटक रही है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु कस्बा बदरवास में मोके पर जाकर तस्दीक की तो बालिका ने अपना नाम ज्योति पुत्री बद्रीप्रसाद ओझा उम्र 24 साल निवासी पुरानी छावनी जिला गुना की होना बताई जिसके संबंध मे गुना कंट्रोल रूप के माध्यम से गुम बालिका के माता पिता को सूचना दी बाद बालिका के परिजनो को सुपुर्द किया बालिका के परिजनो व्दारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

इनकी रही सरायनीय भूमिका निरी. विकास यादव, सउनि गोपाल बाबू, सत्येन्द्र सिंह जादौन, सउनि जगदीश पारासर, सउनि किरन सोनी, प्रआर.532 सुरेन्द्र राय, प्रआर. 643 शैतानसिंह, आर 810 निर्मल बारेला, आर 89 रामसिंह पटेलिया, आर. 789 ब्रजेश भील, महिला आर 736 पूजा शर्मा, आर. चालक 940 दीनू रघुवंशी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म