कोलारस - कोलारस अनुविभाग के ग्राम रामपुर में कुछ दबंगों द्वारा शासकीय नलकूप पर कब्जा कर लिया गया था जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल समस्या भी उत्पन्न हो गई थी जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस में जन समस्या निवारण सिविर का आयोजन किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तब राम पुर के ग्रामीण भी नलकूप पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे। तब उन्होंने तत्काल एसडीएम कोलारस को निर्देश दिए थे।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा भी लगातार समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए इस मामले में कोलारस एसडीम द्वारा राजस्व एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संयुक्त दल द्वारा जांच कराई गई।
कोलारस एसडीम अनूप श्रीवास्तव ने भी ग्राम रामपुर का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम द्वारा मौके पर ही नलकूप को कब्जा मुक्त कराया गया और कब्जा करने वाले दोषी करण कुशवाह और गोपाल कुशवाह को जेल भेजा गया है।
इस मामले में ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि ग्राम रामपुर में सार्वजनिक उपयोग के लिए नलकूप का निर्माण कराया गया था पूर्व में इसमें विद्युत मोटर डाली गई थी इस नलकूप पर अवैध रूप से कब्जा करके गोपाल कुशवाह और करण कुशवाह द्वारा अपनी कृषि भूमि और स्वयं के मकान तक पाइपलाइन डालकर पानी का उपयोग किया जा रहा था जबकि अन्य ग्रामीणों को पानी लेने से रोका जाता था पेयजल संबंधी समस्या होने पर ग्रामीणों द्वारा शिविर में शिकायत की गई जिस पर संज्ञान लेते हुए दोनों कब्जाधारी को जेल भेजा गया है।