कोलारस - पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा चलाये जा रहे सम्पूर्ण जिले में अपराध की रोकथाम करने, गुण्डा एवं अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21.03.2025 को सूचना मिली कि ग्राम देहरदा गणेश के पास ठाकुर बाबा मंदिर के पास बनी काली माता की मूर्ति को पत्थर से तोडफोड कर क्षतिग्रस्त कर दी जिसकी सूचना सोहन सिंह लोधी निवासी ग्राम भडौता पुजारी के द्वारा दी गई उक्त सूचना पर से थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 88/25 धारा 298 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था थाना प्रभारी कोलारस द्वारा टीम बनाकर भेजी गई जिसमें तत्काल आरोपी श्यामलाल उर्फ हऊआ जाटव पुत्र रमेश जाटव उम्र 29 साल निवासी ग्राम देहरदा गणेश थाना कोलारस जिला शिवपुरी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर पेश किया गया जिसे जेल भेजा गया।
कार्यवाही में इनकी रही महत्पूर्ण भूमिका - निरी. रवि चौहान, प्र.आर. दिलीप सिंह राजावत, प्र.आर. नरेश दुवे, प्र.आर. विजय कटारे, आर. नाहरसिंह, आर. योगेश मांझी, आर. ओमसिंह की विशेष भूमिका रही है ।