पत्रकार पर हुए हमले के बाद मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार - Kolaras


कोलारस - कोलारस में शनिवार को खनन माफिया एवं भूमाफियाओं द्वारा पत्रकार सुशील काले पर जानलेवा हमला किया गया घटना में पत्रकार काले को गम्भीर चोटे आई है जिन्हें उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां से गंभीर हालत होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया पत्रकार सुशील काले का शिवपुरी स्थित ओम हॉस्पिटल में उपचार जारी है कोलारस पुलिस द्वारा उक्त मामले में आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया उक्त आरोपियों में से एक मनप्रीत सिंह आरोपी को कोलारस पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है शेष आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
रविवार को पत्रकार संघ शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को शोपेंगे विज्ञापन - कोलारस के समस्त पत्रकार एवं शिवपुरी जिले के समस्त पत्रकार कोलारस पत्रकार सुशील काले पर हुऐ जानलेवा हमले को लेकर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को रविवार को ज्ञापन सौंपेंगे।

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार - फरियादी सुशील काले (खटीक) पुत्र हरीराम काले उम्र-52 साल निवासी खटीक मौहल्ला कोलारस मो0न0 9425489706 ने हमराह अपने लडका कार्तिकेय खटीक व राहुल काले के उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 08.03.2025 को सुबह मैं अपनी बुलेट मोटर साईकिल क्रमांक MP 09 ZQ 4552 दूध लेने बाजार गया था। बाजार से वापस अपने घर जा रहा था तभी समय करीब 11.00 बजे मैं गुरुद्वारे के पीछे रोड पर पहुंचा जहां सामने से आ रही काले रंग की वेन्यू कार का चालक अपनी कार को तेजी व जानबूझ से चलाकर लाया और मुझसे सामने से टक्कर मार दी जिससे मैं मोटर साईकिल सहित रोड पर गिर गया फिर मनप्रीत सरदार व हैप्पी सरदार एवं दो अन्य व्यक्ति जिनके नाम नहीं जानता हूं वह चारों मुझे बहिन की गंदी गंदी जातिसूचक गालियां देते हुये उन चारों ने मेरी सरियों से मारपीट कर दी जिससे मेरे बांये पैर के घुटने के नीचे जगह जगह चोटें आई है और दाहिने पैर के घुटने व टकने के ऊपर चोट होकर खून निकला है एवं बांये हाथ की कलाई में मूंदी चोट आई है घटना के समय कार्तिकेय खटीक, राहुल काले, हार्दिक गुप्ता मौके पर आ गये थे जिन्होंने घटना देखी थी वह चारों मुझसे कह रहे थे कि तू बहुत खबर छापता है आइँदा खबर छापी तो तुझे जान से खत्म कर देंगे फिर मेरा लडका कार्तिकेय खटीक और हार्दिक गुप्ता मुझे ईलाज कराने कोलारस सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उपचार के बाद कोलारस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराता हूं।

इनका कहना - 
मुझ पर कोलारस विधायक यादव के साथी चंदू श्रीवास्तव के साथियों मनप्रीत सिंह एवं उसका भाई दो अन्य साथी खनन माफियो द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिसमें मुझे फेक्चर व गम्भीर चोटे आई है - पत्रकार सुशील काले कोलारस

इनका कहना -
कोलारस पत्रकार सुशील काले के साथ हुई घटना में चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया चारों में से एक मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा - विजय कुमार यादव SDOP कोलारस 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म