कोलारस अनुविभागीय अधिकारी श्रीवास्‍तव ने कार्यवाही करते हुये भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले दो लोगों को भेजा जेल - Kolaras

कोलारस - कोलारस एसडीम ने दो लोगों के विरुद्ध प्रचलित प्रकरण में कार्यवाही करते हुए दो लोगों को जेल भेजा है। उन्होंने बताया कि न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोलारस में प्रकरण चल रहे थे जिसमें आवेदक भाँदा जाटव पुत्र सुमेरा जाटव निवासी ग्राम ब्रम्हथाना तहसील कोलारस की भूमि पर  बबलू पुत्र सुरतिया जाटव, बीरपाल पुत्र बबलू जाटव द्वारा कब्जा कर लिया गया था एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए कब्जा करने वाले इन दो लोगों को जेल भेजा है इसके अलावा अन्तोबाई पति स्व. सूरितया द्वारा अपनी समस्या बताते हुए आवेदन दिया कि उसके बेटे बलराम उर्फ बबलू एवं वीरपाल द्वारा वृद्धा को घर से बाहर निकाल दिया गया है जनसुनवाई में भी कई बार वृद्धा अपनी समस्या लेकर आई एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लिया और दोनों के विरुद्ध कार्यवाही की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म