सागर शर्मा शिवपुरी - खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां गांव के ही दबंगो द्वारा खेत पर फसल में पानी दे रहे परिजनों के साथ गाली-गलौज और हवाई फायर करने तथा मारने की धमकी दी पीडित ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में की लेकिन कोई सुनवाई न होने पर एसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार हरजिदंर सिंह सिक्ख पुत्र सुरेन्द्र सिंह, अंगेज सिंह पुत्र बल्देव सिह सिक्ख, अवतार सिंह पुत्र जसवंत सिंह सिक्ख निवासी ग्राम चक घुटारी कोलारस ने बताया कि 6 मार्च को शाम 5 बजे वह अपने खेत पर फसल में सिंचाई कर रहे थे तभी सुक्खा सिंह, हैप्पी सिंह, मुक्खा सिंह, हीरा सिंह ने वेवजह गाली - गलौज की ओर मना करने पर हवाई फायर किया और खेत पर आने पर जान से मारने की धमकी दी।
बताया कि आरोपी अवैध हथियार रखते है धमकी के कारण अपने खेत पर फसल करने के लिये नही जा रहे है बताया कि आरोपी राजनीति और आर्थिक रूप से ताकतवर है घटना की शिकायत फरियादी ने कोलारस थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई पीडित ने मंगलवार को एसपी से गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
Tags
Shivpuri