पीएम आवास योजना के तहत दूसरे चरण के लिए सर्वे जारी, जोड़े जा रहे हैं पात्र परिवारों के नाम - Shivpuri

शिवपुरी - प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के लिए सर्वे किया जा रहा है इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है योजना अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री-मण्डल ने योजना को आगामी 5 वर्ष के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक की मंजूरी दी है इस संबंध ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने के लिए आवास प्लस सर्वे 2024 प्रारंभ किया है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किये गये सर्वेयर, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा किया जायेगा सर्वे कार्य आवास प्लस एप-2024 से किया जाएगा इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन आवास प्लस 2.0 ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा निर्मित किया गया है इस ऐप की लिंक आवास सॉफ्ट पोर्टल पर भी उपलब्ध है सर्वे के लिए जिले की जनपदों एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों, कर्मचारियों को नामांकित सर्वेयर बनाया गया है सर्वे 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन ने बताया कि प्रत्येक पात्र परिवार को आवास उपलब्ध कराने का उद्देश्य है जो परिवार शेष हैं उनके भी नाम जोड़े जा रहे हैं इसके लिए सर्वे किया जा रहा है
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 01 अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की गई है जिसके अंतर्गत सभी पात्र  परिवारों को बुनियादी सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म