सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले पोहरी पुलिस थाने में फरियादी निवासी पोहरी ने दिनाक 14.04.2025 को अपनी लडकी व पड़ोसी की लडकी के घर से बिना बताए कही चले जाने की रिपोर्ट थाना पोहरी पर की थी जिस पर से थाना पोहरी पर अप क्र 111/25 धारा 137(2) वी.एन.एस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा नाबालिक बलिकयों की दस्तयाबी के लिए निर्देश दिये उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. पोहरी सुजीत भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिकाओं की पतारसी हेतु टीम बनाकर पतारसी की गयी।
जिसके पालन में आज दिनांक15.04.2025 को निरी. रजनी सिहं चौहान द्वारा कार्यवाही करते हुए अपरहत बालिका उम्र 14 साल व उम्र 11 साल निवासी पोहरी जिला शिवपुरी को बस स्टेण्ड शिवपुरी से दस्तयाब किया गया बाद नाबालिग बालिकाओ को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहाँ से बालिकाओ को उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, उनि चेतन शर्मा, प्रआर 630 राजीव छारी, आर 1048 कुलदीप शर्मा, आर 247 मुनेश धाकड, आर. 116 संदीप राठोर, आर.1093 गिर्राज त्यागी, आर 1098 सियाराम मीणा, आर. 720 राहुल सिंह व म.आर. 1110 मंजूलता शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
Shivpuri