कोलारस - कोलारस विधानसभा के ग्राम खतौरा में स्थित माँ गायत्री मंदिर परिसर में आज चतुर्भुज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों की मौजूदगी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ इस शिविर में खतौरा सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीणजन लाभान्वित हुए।
इस शिविर में डॉ. ओ.पी. शर्मा डॉ. गिरीश दुबे डॉ. राजेन्द्र पवैया एवं डॉ. राघव निझावन जैसे विशेषज्ञों की उपस्थिति में हड्डी, जोड़, बाल रोग, मेडिसिन, बीपी, शुगर, ईसीजी जैसी सेवाएं बिना किसी शुल्क के प्रदान की गईं
इस शिविर का कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने शुभारंभ किया और शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर स्वंय का चेकअप कराया जैसे BP शुगर की जांच करवाई और सभी चिकित्सकों को माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया इस शिविर में लगभग डेढ़ सौ से अधिक मरीजों की जांच व उपचार हुआ।
Tags
Kolaras