अज्ञात चोरो ने 2 घरों को बनाया चोरी का निशाना, सोना - चांदी के जेवर सहित बाइक की चोरी - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बन्हेरा में रविवार की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने 2 घरों की कुंदी निकालकर सोने - चांदी के जेवर सहित नगदी रुपए व बाइक चोरी कर ले गए जिसकी शिकायत फरियादी ने बैराड़ थाना पहुँचकर की है जहाँ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दौलतराम ने बताया कि वह अपनी ससुराल में गया हुआ था सुबह मेरे बेटे ने फोन कर बताया कि अज्ञात चोरों ने घर की कुंदी खोलकर चोरी की बारदात को अंजाम दे दिया इस घटना में चोरों ने 10 हजार रुपए नगदी, चांदी की 2 करधौनी, 2 चांदी के पोचे, पेजाव सहित पड़ोसी लवकुश की बाइक व दिनेश का मोबाइल चोरी कर ले गये पीड़ित ने बताया कि चोरों को देखा लेकिन डर के कारण उन्हें नही पकड़ा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म