सतनवाङा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर नावालिक अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाव कर परिजनो को सुपुर्द किया - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के सतनवाडा पुलिस थाने में दिनांक 10.04.2025 को फरियादी उम्र 40 साल निवासी मामोनी थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि दिनाकं 08/04/2025 को मै व मेरी पत्नि दबाई लेने के लिये शिवपुरी गये थे घर पर हमारी नावालिग लडकी उम्र 16 साल की घर पर थी मेरी नावालिग लडकी घर से विना बताये कंही चली गई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सतनवाडा पर अपराध क्रमांक- 58/2025 धारा- 137 (2)बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सतनवाडा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नावालिग अपहृता को 24 घण्टे के अन्दर आज दिनांक 10.04.2025 को ही दस्तयाव किया गया।

सराहनीय योगदान - उक्त कार्यवाही में उनि. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा, सउनि. बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.695 निरंजन सिहं गुर्जर, आर. 352 महेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म