सागर शर्मा शिवपुरी - पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत एम.पी.टास पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 में आवेदन प्रक्रिया के लिए पोर्टल पर अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए जिले के समस्त शासकीय,अशासकीय महाविद्यालय,विश्वविद्यालय अथवा आई.टी.आई. में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के जिन छात्र-छात्राओं द्वारा MPTAAS Portal पर सत्र 2024-2025 में पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन नहीं भरे गये हैं, ऐसे सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा आवेदन समयावधि में अनिवार्य रूप से भर दिये जायें।
Tags
Shivpuri